कोविड महामारी के वक्त लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिब्रूगढ़ के ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन द्वारा आज श्री मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल को एक रोगी वाहन ( एम्बुलेन्स ) प्रदान की गयी |
इस संदर्भ में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल परिसर में स्थित आरोग्य उद्यान में किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री रामेश्वर तेली उपस्थित थे , कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रामेश्वर तेली , एम्बुलेंस के दानदाता समाजसेवी ज्योति प्रसाद कनोई , उनकी धर्मपत्नी ललिता कनोई , श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दातव्य औषधालय के अध्यक्ष राजेन लोहिया , सचिव अनिल पोद्दार एवं एम्बुलेंस के इन्सुरेंस एवं रजिस्ट्रेशन आदि में सहायता करने वाले तिनसुकिया के विकास अग्रवाल को मंचासीन करवाया गया , मुख्य अतिथि एवं एम्बुलेंस के दानदाता का फुलाम गमछा पहनाकर सम्मान किया गया , अनिल पोद्दार ने कार्यक्रम की उद्देश्य व्याखया की , अपने सम्बोधन में राजेन लोहिया ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से अस्पताल को एक एम्बुलेंस की कमी महसूस हो रही थी , ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन ने जरूरत के वक्त अस्पताल को एम्बुलेंस प्रदान कर उस कमी को पूरा कर दिया , उनके द्वारा समाजहित के लिए किए गए इस महत कार्य के लिये जितनी तारीफ की जाय कम होगी , राजेन लोहिया ने दाता कनोई परिवार का धन्यवाद दिया , अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने भी ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की | मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर रोगी वाहन ( एम्बुलेंस ) का उदघाटन किया एवं एम्बुलेंस की चाबी एम्बुलेंस चालक को प्रदान की.
मौके पर दाता ज्योति कनोई ने बताया की गत वर्ष वो कोविड के कारण कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हुए। ट्रीटमेंट कराने के बाद हॉस्पिटल से वापसी के वक्त उनको ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अंत मे किराये की एम्बुलेंस की व्यवस्था होने के बाद वो अपने कोलकाता घर पहुंचे।
उस पीड़ा को समझते हुए उन्होंने और उनके परिवार ने मन बनाया की एक ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस वो जरूरतमंद सामाजिक हॉस्पिटल को प्रदान करेंगे।
इसी कड़ी में उन्होने एक ऑक्सिजन युक्त एम्बुलेंस समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दातव्य औषधालय ( मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल ) को दानस्वरूप प्रदान की |
ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन द्वारा इस कोरोना महामारी के विकट समय पर समाज हित में यह निर्णय लेने पर डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज ने भी सराहना की |
ज्ञात हो कि ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन द्वारा इससे पहले भी डिब्रूगढ़ में काफी जनहित के कार्य जैसे सात अमृतधाराओं ( प्याऊ ) की व्यवस्था , कपड़े के थैलों का वितरण , मारवाड़ी सम्मेलन के साथ विद्यार्थी अभिनंदन समारोह में सहयोग आदि कार्य किये जा चुके है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here