Home Uncategorized डिब्रूगढ़ में श्री गोपाल गौशाला की वार्षिक साधारण सभा आयोजित..

डिब्रूगढ़ में श्री गोपाल गौशाला की वार्षिक साधारण सभा आयोजित..

0

डिब्रूगढ़ में गौ सेवा हेतु समर्पित लगभग 121 साल पुरानी प्राचीन संस्था श्री गोपाल गौशाला की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन कल शहर के बाबुलाल पोद्दार पथ स्थित मोतीलाल जितानी भवन के प्रथम तल्ले पर श्री गोपाल गौशाला के सदस्यों एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति में किया गया |
श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष निर्मल बेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सभा की शुरुआत श्री गोपाल गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य पवन गाड़ोदिया द्वारा गौ स्तुति एवं दो बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना पर आधारित नृत्य से हुई , उसके बाद श्री गोपाल गौशाला के वरिष्ठ सदस्यों एवं उपस्थित समाजबंधु क्रमशः महावीर प्रसाद गोयंका , आत्माराम बिरमीवाल , विश्वनाथ गाड़ोदिया , कामाख्या प्रसाद भरतिया , चुनाव अधिकारी राजकुमार केजड़ीवाल , राजकुमार धानुका एवं राज कुमार अग्रवाला द्वारा दीप प्रज्वल्लन किया |
उसके बाद श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष निर्मल बेड़िया , सचिव अशोक धानुका , उपाध्यक्ष कामाख्या प्रसाद भरतिया , चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजकुमार केजड़ीवाल , वार्षिक साधारण सभा के संयोजक लखी जाजोदिया , कोषाध्यक्ष राजकुमार धानुका , आंतरिक हिसाब परीक्षक सीए बिनीत बाजोरिया एवं सांविधिक लेखापरीक्षक सीए मुकेश बुकरेडिया को मंचासीन किया गया |
सभा के शुरुआती क्षणों का संचालन श्री गोपाल गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश जैन ने करते हुए उपस्थित सभी के समक्ष गौशाला के स्थापना से अब तक के सफर पर संक्षेप में प्रकाश डाला |
उसके बाद लखी जाजोदिया ने गत 13 नवंबर 2016 ( 13/11/2016 ) को श्री अग्रसेन मिलन मंदिर में सम्पन्न हुए गत वार्षिक साधारण सभा सह चुनाव की कार्यवाही का विवरण एवं गत दिनांक 19 अगस्त 2018 को सम्पन्न विशेष साधारण सभा की कार्यवाही का विवरण उपस्थित सभी के समक्ष रखा | जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया |
अध्यक्ष निर्मल बेड़िया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया | सचिव अशोक धानुका ने सचिव का प्रतिवेदन पेश करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों से सभी को अवगत कराया | इसे भी सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया | साथ ही उन्होंने गौशाला में लाई गई गौ एम्बुलेंस में सहयोग करने वाले दानदाताओं के नाम भी सभी के समक्ष रखते है उनके प्रति आभार व्यक्त किया |
सभा में वित्तिय वर्ष 2016 – 17 से 2020 – 21 तक का लेखा जोखा भी रखा गया , जिसे भी सभी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया |
गौशाला की अगली कार्यकारिणी के लिये सीए रौशन अग्रवाला ( सुपुत्र : सीए राजकुमार अग्रवाला ) एवं खुशबू मेहता बगड़िया ( एम पी बगड़िया एंड कंपनी ) को हिसाब परीक्षक के रूप में शामिल किया गया |
श्री गोपाल गौशाला के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी महाबीर प्रसाद गोयंका ने अपने वक्तव्य में कार्यकारिणी द्वारा गौशाला में किये गए कार्यकलापों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए , प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद स्वरूप श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष एवं सचिव को अपनी ओर से फुलाम गमछा पहनाकर समान्नित किया एवं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए | सभा में सीए राजकुमार अग्रवाला , सीए महाबीर बगड़िया , सीए आकाश अग्रवाल , सीए बिनीत बाजोरिया , सीए पंकज बाजोरिया , सीए मुकेश बुकरेडिया , कौशल बावरी , सज्जन हरलालका , डॉ महेश मुनका , ललित चमड़िया एवं अन्यों ने भी अपने विचार रखते हुए गौशाला की आगुन्तक कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं काफी महत्वपूर्ण सुझाव रखें , जिन पर आगामी कार्यकाल के दौरान विशेष ध्यान देकर पूरा करने पर आश्वाशन दिया गया |
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजकुमार केजड़ीवाल ने नई कार्यकारिणी के चुनाव सम्बंधित जानकारी सभी के समक्ष रखी एवं चुने गए 21 सदस्यों के नामों की विजयी होने की घोषणा की |
अंत में लखी जाजोदिया ने उपस्थित सभी का धन्यवाद यापन किया |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here