Home Uncategorized मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रुगढ़ द्वारा दीपावली मिलन का भव्य आयोजन

मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रुगढ़ द्वारा दीपावली मिलन का भव्य आयोजन

0

| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कल नगर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के तीसरे तल्ले में किया गया । इसका शुभांम्भ डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार देवी प्रसाद बागड़ोदिया , समाजसेवी जेठमल बंग , मनोहर वर्मा , श्यामसुंदर देवड़ा एवं कार्यक्रम में आमंत्रित सम्मेलन के मंडल ‘ क ‘ के मंडलीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल , मंडलीय सहायक मंत्री पवन केजड़ीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने शान्ति एवं समृद्धि के लिए दीप जलाए । इस अवसर पर शाखाध्यक्ष विजय खेमानी ने स्वागत करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इसके बाद मुख्य कार्यक्रम आरंभ हुआ । इसकी शुरूआत स्थानीय गायक अमित सेठी ने गणपति वंदना प्रस्तुत कर की । इसके बाद ताल डांस एकाडमी के बच्चों ने एक से छाया : अंकित शर्मा ॐ बढ़कर एक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सुरेश अग्रवाल ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया । शाखा सचिव लखी जाजोदिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविता हर रोज दिवाली होती है का पाठ किया । इसके अलावा शैलेश जैन , अमित सेठी , संदीप अग्रवाल , पवन गाड़ोदिया , ललित चमड़िया एवं उपस्थित महिलाओं ने ही गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के सांस्कृतिक संयोजक शैलेश जैन ने किया । कार्यक्रम में मोरानहाट से आमंत्रित प्रांतीय परिणय एवं पारिवारिक समाधान समिति के संयोजक बिमल अग्रवाल एवं मारवाड़ी सम्मेलन , मोरानहाट शाखा के मंत्री बीरेन केजड़ीवाल का फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया । समारोह में डिब्रूगढ़ के युवा समीर शर्मा का भी अभिनंदन किया गया । मालूम हो कि समीर शर्मा कोविड महामारी के समय से ही पिछले 182 दिनों से असम चिकित्सा महाविद्यालय में समाजसेवियों के सहयोग से वहां के मरीजों एवं उनके परिजनों को निरंतर निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं । इसके बाद मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ के उपाध्यक्ष विकास मोदी ने ललित चमड़िया , संजय केजड़ीवाल एवं नन्हे नन्हे बच्चों के सहयोग से शाखा द्वारा आयोजित उपहार कूपन का खेल संपन्न कराया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । समारोह में बड़ी संख्या में समाज की अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर शाखा द्वारा सामूहिक गोठ का भी आयोजन किया गया । इसका आनंद उपस्थित सभी लोगों ने उठाया । अंत में मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव लखी जाजोदिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here