6th June: Dibrugarh:
डिब्रूगढ़ में परिवेश सुरक्षा समिति ने आरोग्य भवन के साथ मनाया पर्यावरण दिवस विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में परिवेश सुरक्षा समिति द्वारा मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल , ज्योतिनगर के सौजन्य से असमिया भाषा के प्रख्यात लेखक हेमचंद्र बरुआ की स्मृति में साल भर पौधरोपण , सरंक्षण एवं वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के ” आरोग्य उद्यान ” में पौधरोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया गया |
मौके पर वँहा मौजूद परिवेश सुरक्षा समिति , असम के केंद्रीय सम्पादक बद्री गाड़ोदिया ने बताया कि परिवेश सुरक्षा समिति द्वारा हर वर्ष पर्यावरण दिवस मनाया जाता है , इस वर्ष पर्यावरण दिवस के साथ ही असम के नवनियुक्त मुख्यमंत्री माननीय डॉ हिमंत विश्व शर्मा को भी पौधारोपण के जरिये अभिनंदन एवं शुभकामनाएं भी दी जा रही है |
इस अवसर पर मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के कार्यकारिणी सदस्य शशि अग्रवाल , बजरंग धानुका , राजेश गोयंका सहित आरोग्य भवन के स्टाफ उपस्थित थे |