डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी नाट्य समिति द्वारा कोविड 19 टीकाकरण शिविर

0
586

मारवाड़ी युवा मंच , डिब्रूगढ़ द्वारा
श्री मारवाड़ी नाट्य समिति , जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ( डिस्ट्रिक्ट हैल्थ सोसायटी ) के सहयोग से शहर के बाबुलाल पोद्दार पथ ( झालुकपाड़ा ) स्थित
मोतीलाल जितानी भवन में निर्धारित पहचान पत्र के बिना व्यक्तियों के लिये कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया | सुबह 7 बजे से दिन के 2 बजे तक आयोजित उक्त शिविर में कुल 220 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया | इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 व्यक्तियों और
18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 165 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गयी | शिविर में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया था , शिविर में टीकाकरण करवाने वाले सभी लोगों की पहले कोविड जांच की गई एवं वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें वैक्सीन सर्टिफिकेट भी प्रिंट करके दी गयी |


आयोजकों द्वारा इसी तरह के शिविर का दोबारा आयोजन आगामी 14 जून को भी उक्त निर्धारित स्थान पर ही किया जायेगा | शिविर सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये निम्नलिखित लोगों से सम्पर्क किया जा सकता है :-
बिकास केजरीवाल ( 9706032317 ) , मुकेश अग्रवाल ( 9954221475 ) , मनीष देवड़ा ( 9435882277 ) एवं चंदन भरतिया ( 9435031126 )
आज के शिविर आयोजन में सभी की सहभागिता एवं सहयोग के लिये आयोजकों द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया |

( News Source : Reporter Sandeep Agarwal )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here