इंडिया अहेड ने श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के कोविड केयर सेंटर को दी 100 पीपीई कीट

0
204

डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज के कुछ जागरूक लोगों द्वारा समाजसेवा के उद्देश्य से शुरू किये गए सोशल मीडिया ग्रुप ” इंडिया अहेड ” , डिब्रूगढ़ प्रोग्रेसिव सिटीजन्स इनिशिएटिव ( India Ahead , Dibrugarh Progressive Citizen’s Initiative ) द्वारा आज डिब्रूगढ़ की सामाजिक संस्था श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के कोविड केयर सेंटर हेतु 100 पीपीई कीट प्रदान की गयी..
इस संदर्भ में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन शहर के जालान नगर स्थित डॉ पवन बजाज की ” ड्रमा क्लिनिक ” में किया गया , जंहा ” इंडिया अहेड ” के सदस्यों क्रमशः विकास मोदी , डॉ पवन बजाज , शशि अग्रवाल , विवेक देवड़ा , संदीप गोयन्का की उपस्थिति में श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के अध्यक्ष कैलास बगड़िया एवं कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक धानुका को 100 पीपीई कीट प्रदान की गयी , मौके पर जानकारी देते हुए विकास मोदी ने बताया कि श्री मारवाड़ी नाट्य समिति द्वारा कोविड केयर सेंटर हेतु हमें पीपीई कीट देने का आग्रह किया गया था , केयर सेंटर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हमारे द्वारा पीपीई कीट प्रदान की गयी , डॉ पवन बजाज ने बताया कि ” इंडिया अहेड ” द्वारा डिब्रूगढ़ शहर के नागरिकों के लिये निःशुल्क ऑक्सीजन कॉन्सेंनट्रेटर बैंक की भी व्यवस्था की गई है , जो केवल पोस्ट कोविड रोगियों के लिये ही होगा , इसके लिये डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन की जरूरत होगी एवं उपलब्धता के आधार पर इसे जरूरतमंद को कुछ दिनों के लिये प्रदान किया जायेगा , इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये ” इंडिया अहेड ” के सदस्यों क्रमशः विकास कनोई ( 9435030701 ) , डॉ पवन बजाज ( 9954628511 ) एवं सुमित अग्रवाला ( 9435030343 ) से सम्पर्क किया जा सकता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here